पटना/शिवानंद गिरि : बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने बिहार में बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार का बचाव करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लालू जी के दौर में जंगलराज था, अब अपराधियों को बख़्शा नहीं जाता है। शाहनवाज ने कहा कि कोई अपराधी अपराध करेगा तो उसका एनकाउंटर भी होगा।
बिहार की राजधानी पटना के व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के एक संदिग्ध की पुलिस मुठभेड़ में मौत को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शाहनवाज़ हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. शाहनवाज़ हुसैन ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, “बिहार में क़ानून का राज है, सुशासन है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती.”
उन्होंने कहा, “आज ही सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है जो गोपाल खेमका की हत्या में शामिल था क्योंकि अपराधियों को बख़्शा नहीं जाता है.” उन्होंने कहा कि ‘लालू जी के दौर में जंगलराज था और इसमें कांग्रेस भी शामिल थी. तब अपराधियों से समझौता रहता था, तालमेल रहता था. आज कोई तालमेल नहीं है.’ शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, “अगर कोई अपराधी अपराध करेगा तो उसका एनकाउंटर भी होगा और गिरफ़्तारी भी होगी.” उन्होंने कहा, “आज बिहार की पुलिस को मैं बधाई देता हूं, जिसने गोपाल खेमका के हत्यारों का एनकाउंटर भी किया है और गिरफ़्तारी भी की है.”