Friday, July 26, 2024
Bihar

Bihar सरकार के कृषि विभाग में निकली बंपर बहाली- BPSC लेगा परीक्षा, जानिए सबकुछ….

बिहार सरकार (Bihar Government) युवाओं के लिए रोजगार की बहार लेकर आई है। जी हां, बिहार सरकार के द्वारा किसी विभाग में बंपर बहाली निकली गई है। बीपीएससी (BPSC) ने कृषि विभाग के लिए आवेदन जारी किया है। योग्य कैंडिडेट बीएससी (BPSC) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं।

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार BPSC के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। बता दें कि इस बहाली से कृषि विभाग के 1051 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की तारीख 15 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक है।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन

कृषि विभाग के आवेदकों की परीक्षा का सारा जिम्मा बिहार लोक सेवा आयोग के हाथों सौंपी गई है। कैंडीडेट्स (Candidate) का चुनाव रिटेन एवं इंटरव्यू परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी। जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

बता दें कि इस भर्ती अभियान से कृषि विभाग के 1051 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ब्लॉक कृषि अधिकारी के 866, उप विभागीय अधिकारी/उप परियोजना निदेशक के 155, सहायक निदेशक के 19 और पौधा संरक्षण निदेशक के 11 पदों के लिए भर्ती होगी।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। जनरल के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए तय की गई है। जबकि SC/ST, महिलाओं और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रूपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा प्रत्येक पद के लिए अलग से 200 रूपए का शुल्क देना होगा।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।