एम्बुलेंस व ट्रक की टक्कर में दो चालक गंभीर रूप से धायल

बछवाड़ा(बेगूसराय): थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप एनएच 28 पर बुधवार को एम्बुलेंस व बस की टक्कर में एम्बुलेंस के दो चालक बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से घायल एम्बुलेंस चालक को ईलाज के लिए निजी किल्निक में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि दलसिंहसराय कि ओर से तेघड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार से बस अनियंत्रित होकर गोधना गांव के समीप एनएच 28 पर तेघड़ा से दलसिंहसराय की ओर जा रही एम्बुलेंस को टक्कर मार दी।टक्कर इतना जबरदस्त था कि एम्बुलेन्स के परखच्चे उड़ गये।

वही ठोकर लगने के बाद एम्बुलेंस एन एच 28 के किनारे पानी भरे गढ्ढे में जा गिरा। वही बस चालक बस लेकर मौके पर से फरार हो गया। वही घायल एम्बुलेंस चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी गुलाब सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार व राजस्थान के कोटा निवासी रमेश पाल का पुत्र 28 वर्षीय कमल पाल के रुप में की गई है। घायल कमल पाल ने बताया कि हमलोग दिल्ली एम्स के अन्तर्गत एम्बुलेंस चलाने का काम करते है दिल्ली एम्स से मरीज लेकर मधेपुरा आये थे। मरीज को मधेपुरा पहुंंचाकर वापस लौट रहे थे कि गोधना गांव के समीप एनएच 28 पर सामने से आ रही बस ने ठोकर मार दी। जिस कारण एम्बुलेंस समेत हम दोनो चालक एनएच 28 के किनारे पानी से भरे गढ्ढे में गिर गये।

वही हम दोनो चालक किसी तरह पानी से बाहर निकले व स्थानीय लोगो ने हम दोनो को निजी किल्निक में भर्ती कराया। घटना कि सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस को पानी से बाहर निकालते हुए अपने कब्जे में ले लिया।