Bihar Weather : दीवाली पर बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें- मौसम का हाल

Bihar Weather Today :  बिहार के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते दिनों चक्रवाती तूफान ‘दान’ के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. एक बार फिर से पटना मौसम विभाग ने दीपावली के दिन बारिश को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है.

पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया प्रदेश के कई भागों में दीपावली तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. दीपावली पर दक्षिण पूर्व बिहार के करीब 5 जिलों के भागलपुर, बांका, जमुई , मुंगेर, खगड़िया में हल्की वर्षा की संभावना है. जबकि, बाकी जिलों का मौसम सामान्य बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा के कारण नमी का प्रभाव बना रहेगा.

बता दे की बीते 24 घंटों के दौरान गया जिले में 0.5MM वर्षा दर्ज की गई. मंगलवार को औरंगाबाद, गोपालगंज, सासाराम, मधुबनी, पूर्णिया को छोड़ कर पटना सहित बाकी जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पटना का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 35.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया की उत्तर बिहार में दीपावली तक आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं, लेकिन मौसम आमतौर पर साफ रहेगा. आगे उन्होंने बताया कि अगले 4 दिनों तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now