Bihar Weather Update : बिहार के इन 10 जिलों में बारिश के अलर्ट! किसानों के लिए चेतावनी जारी…

Bihar Weather Today : बिहार में एक बार फिर से मौसम विभाग (Bihar Weather Update) में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश व ओडिशा के आसपास बने चक्रतावीय परिसंचरण का क्षेत्र बिहार के मौसम (Bihar Weather Update) को बदलेगा। शनिवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी भागों के 1 या 2 स्थानों पर हल्की वर्षा व बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

राजधानी पटना सहित आसपास क्षेत्रों में आशिंक रूप से बादल छाए रहेंगे। दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। 5 दिनों के दौरान बिहार के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।

बिहार के इन जिलों में बारिश के अलर्ट जारी

पटना मौसम विभाग ने 30 मार्च यानी शनिवार को बेगूसराय, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, , लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान नवादा को छोड़कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शहरअधिकतमन्यूनतम
पटना34.223.3
गया35.720.6
भागलपुर32.920.8
मुजफ्फरपुर31.222.2
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)