बिहार के इन 8 जिलों में बालू खनन की प्रक्रिया शुरू, जानिए- कब से मिलेगा सस्ता बालू..

डेस्क: बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल के सामने आई है, अगर आप भी लाल बालू के बढ़ते दामों से परेशान है,तो घबराइए नहीं..यह खबर पढ़ने के बाद आपकी सारी दिक्कतें दूर हो जाएगी। क्योंकि बिहार के 8 जिलों में बालू खनन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब बालु का दाम बेहद सस्ता हो जाएगा। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना सहित आठ जिलों के 108 बालू घाटों का 31 जनवरी से 2 फरवरी तक दोबारा टेंडर होगा, मालूम हो की कुछ तकनीकी कारणों से बिहार राज्य खनन निगम ने पिछला टेंडर रद्द कर दिया था, इसमें पटना, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, लखीसराय, जमुई, गया और सारण जिले के बालू घाट शामिल हैं, इसका मकसद पर्याप्त मात्रा में बालू का खनन कर निर्माण कार्यो के लिए बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जिलों के 108 बालू घाटों का टेंडर बुधवार को जारी किया गया है, इसे भरने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है, साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों के अनुसार 8 जिलों का टेंडर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक के बीच खोला जाएगा। बरहाल, हो की पहले करीब 200 बालू घाटों का टेंडर हो चुका है, उन सभी जगह से खनन भी शुरू हो चुका है। इसके बाद से बालू की कीमत बाजार में सामान्य होने लगी है।