बिहार में PM मोदी, अमित शाह और प्रियंका चोपड़ा ने ली कोरोना की वैक्‍सीन, मामला जानकर आप भी चौंक जाएंगे

डेस्क: बिहार में कोरोना आरटीपीसीआर (RT-pcr) टेस्‍ट से जुड़े एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है, ताजा मामला बिहार के अरवल जिला का बताया जा रहा है। जहां, वैक्‍सीन लेने वालों की सूची में PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और फिल्‍म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों के नाम लिस्ट में शामिल हैं। मामला सामने आने के बाद दो डाटा आपरेटरों को नौकरी से हटा दिया गया है। हटाए गए आपरेटरों ने जो कुछ कहा उसे सुन भी आश्चर्यचकित हो जाएंग।

बता दे की लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिनको देखकर अधिकारी भी चौंक गए। हटाए गए आपरेटर विनय कुमार ने बताया कि शहर तेलपा एपीएचसी में वह कार्यरत था। उसने स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधक को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराया। उनका कहा कि उनलोगों को डाटा दिया भी नहीं जाता था और जबरन एंट्री डालने का दबाव हेल्‍थ मैनेजर देता था। दूसरे डाटा आपरेटर प्रवीण कुमार ने बताया कि जो डाटा दिया गया उनकी इंट्री की है। उनपर दबाव दिया जाता था। जब बात उपर तक गई तो उन्‍हें नौकरी से निकाल दिया गया है। बताया जाता है कि सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक और फिल्‍मी हस्तियों के नाम हैं।

इसी लिस्ट में सभी का नाम है.

फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आते ही स्‍थानीय विधायक महानंद सिंह ने इसको लेकर सरकार पर हमले किए हैं। उन्‍होंने कहा कि कहा कि ऐसे ही फर्जी डाटा के सहारे इसको पूरे देश की उप‍लब्धि बताई जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की जमीनी हकीकत क्‍या है, सबको पता है। बहरहाल, इस फर्जीवाड़े ने अन्‍य जगहों पर चल रही जांच और टीकाकरण पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना है कि सरकार इस मामले में क्‍या कार्रवाई करती है।