Patna Encounter: पटना STF और खगौल पुलिस की शुक्रवार को कुख्यात अपराधी मैनेजर राय से जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चलीं जिसके बाद अपराधी घायल हो गया. फिलहाल घायल अपराधी मैनेजर राय को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. अपराधी के पैर में गोली लगी है.
Patna Encounter: 20 मामलों में है आरोपी
पुलिस ने मौके से दो कारतूस और 1 कट्टा बरामद किया है. आरोपी पर हत्या, लूटपाट, रंगदारी समेत 20 मामले दर्ज हैं जिनमे से 12 संगीन मामले हैं. मामला खगौल थाना क्षेत्र का पास का है. घायल अपराधी की पहचान दीदारगंज निवासी मैनेजर राय के रुप में हुई है. राय 2022 में खगौल में घटित हुए डॉ अनवर आलम हत्याकांड में शामिल है. मैनेजर राय ने बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद से हाल ही में रंगदारी मांगी थी. पुलिस को देखते ही अपराधी ने गोली चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में राय घायल हो गया.
पुलिस -अपराधी मुठभेड़ को लेकर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मैनेजर राय की पटना पुलिस तलाश कर रही थी. राय पर 20 से ज्यादा केस है. कुछ केस में ये वांटेड भी है. इसके लिए इनाम भी घोषित था. एसएसपी शर्मा ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि वो क्षेत्र में आया हुआ है. घेराबंदी कर तलाशी शुरु की गई.
मैनेजर ने देखा कि पुलिस चेकिंग कर रही तो वह भागने लगा. उसे सरेंडर के लिए जब बोला गया तो वह स्कूटी छोड़कर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. मैनेजर ने 2 गोलियां चलाई . पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. अपराधी खतरे के बाहर है. एसएसपी ने कहा कि बड़े अपराधी को पकड़ा गया है.
Patna Encounter: बेगूसराय में भी इनकाउंटर
इससे एक दिन पहली ही बुधवार शाम को तेघड़ा थाना क्षेत्र में STF और पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार के इनामी नक्सली को ढ़ेर कर दिया था. मुठभेड़ नोनपुर गांव के पास हुई थी. वहां एरिया कमांडर दयानंड मालाकार उर्फ छोटू के मौजूद होने की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी थी जिसके बाद दोनों ओर से 20 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ में नक्सली मारा गया था.
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. बीते डेढ़ महीने में बिहार पुलिस ने 8 एनकाउंटर और 5 हाफ इनकाउंटर किए हैं. पटना, सारण, गोपालगंज, बेगूसराय और पटना में लगातार कार्रवाई हो रही है. इसके अलावा छपरा, पटना और बेगूसराय में हाफ एनकाउंटर किए गए हैं जिनमें ज्यादातर आरोपियों को पैर में गोली मारकर गिराया गया है.
Patna Encounter: गृह मंत्रालय सख्त
गृह मंत्रालय संभालने के बाद सम्राट चौधरी ने साफ किया था कि बिहार में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. डीजीपी स्तर पर समीक्षा के बाद पुलिस के फ्री हैंड दिया गया है जिसके बाद लगातार बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है. गृह मंत्री का संकेत बिल्कुल साफ है- बिहार में अब अपराधियों की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Encounter in Begusarai : बेगूसराय में एनकाउंटर; खूंखार नक्सली मारा गया..

