Pappu Yadav : हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने X पर ट्वीट करके लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दो टके का क्रिमिनल बताते हुए कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो वो लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का 24 घंटे में सफाया कर देंगे. अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी पप्पू यादव को कथित तौर पर धमकी दी है. बताया जा रहा है की पप्पू यादव को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अनजान नंबर से फोन करके यह धमकी दी गई है.
लारेंस के गुर्गे का फ़ोन आते ही पप्पू जी उसपर बाघ की तरह झपट्टा मार कर चढ़ बैठे ।pic.twitter.com/eG3sLt1uj7
— खुरपेंच (@khurpenchh) October 28, 2024
बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीक़ी साहब के
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 24, 2024
सुपुत्र जिशान जी से मिला! मैं हर परिस्थिति में
उनके परिवार के साथ हूं।
बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले
उनके हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का ख़ात्मा हो
क़ानून संविधान से ऊपर कोई नहीं! pic.twitter.com/Zidqf3KOlN
बता दे की 3 बार विधायक और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मिलने पप्पू यादव गुरुवार को मुंबई भी गए थे. जीशान से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने X पर ट्वीट करके कहा था कि वो हर परिस्थिति में बाबा सिद्दीकी के परिवार के साथ हैं. पप्पू यादव ने जीशान से मुलाकात के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से भी मिलने की कोशिश की लेकिन शूटिंग के चलते मुंबई से बाहर होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.
मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2024
व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान
खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई।उन्हें भी
आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना!
उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं
अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता
बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं
हालांकि, सलमान खान से फोन पर बातचीत में पप्पू यादव ने उनसे कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, वो उनके साथ हैं. काल हिरण शिकार केस को लेकर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान लगातार लॉरेंस गैंग के टॉप टारगेट हैं और उन्हें बार-बार धमकी मिल रही है.