Bihar

बिहार : अब घर बैठे ऑर्डर कर सकेंगे बालू और गिट्टी, यहां जानिए विस्तार से..

Online Purchase of Ballast And Sand in Bihar : बिहार में गिट्टी और बालू को डिजिटल तरीके से बिक्री करने के लिए नीतीश सरकार ने एक नया प्लान तैयार किया है. बता दे की अब अमेजन और फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट की तर्ज पर घर बैठे गिट्टी और बालू की खरीदारी कर सकेंगे. फिलहाल, इसकी शुरुआत बालू से होगी. इसके बाद गिट्टी और मिट्टी की भी बिक्री शुरू होगी.

बताया जाता है कि आगमी 2 से 3 माह में बालू की ऑनलाइन बिक्री प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए सभी नियम निर्धारित किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, खनन सॉफ्ट वेबसाइट के माध्यम से बिक्री शुरू करने की तैयारी चल रही है.

विभाग के द्वारा बताया गया कि खनन सॉफ्ट वेबसाइट पर लाल और सफेद बालू के लिए अलग-अलग रेट निर्धारण किया जायेगा. सोन नदी का लाल बालू और गंगा नदी की सफेद बालू रेट का उल्लेख रहेगा. कोई भी व्यक्ति अपने हिसाब से बालू चयन कर ऑर्डर दे सकेंगे.

आपको बता दे की बालू पहुंचाने का स्थान या डिलेवरी प्वाइंट का उल्लेख करना होगा. जगह का पूरा विवरण डालने पर गाड़ी का भाड़ा बता दिया जाएगा. अलग- अलग लोकेशन के लिए किराया की दर अलग होगी. ध्यान रहे ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद ही ऑर्डर बुक कर दिया जाएगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button