बिहार : अब रविवार को भी आना होगा स्कूल- K.K Pathak का खौफ बरकरार! जानिए-

डेस्क : बिहार शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव केके पाठक का खौफ बरकरार है। केके पाठक (KK Pathak) के एक नये आदेश ने शिक्षा अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, केके पाठक ने सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।

इसमें केके पाठक ने जिले के सभी अधिकारियों को रविवार को भी कार्यालय आने को कहा है। इस आदेश के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। इस आदेश में कहा गया कि बिहार शिक्षा सेवा के सभी पदाधिकारियों की समीक्षा प्रत्येक रविवार को की जायेगी।

इस संबंध में वे रविवार को अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा आहूत समीक्षा बैठक में भी उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश में कहा गया कि सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रविवार को आना होगा।

इसको लेकर नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है। केके पाठक के सामने आते ही शिक्षकों के होश उड़ जाते हैं।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने चौंकाने वाले निर्देश को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी अधिकारी की कार्रवाई से शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी पाठक अपने कई फैसलों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।

हाल ही में स्कूलों की छुट्टियों में कटौती को लेकर चर्चा में रहे केके पाठक का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नजर आए थे। केके पाठक का खौफ इतना है कि अब स्कूल में शिक्षक हमेशा सतर्क और अनुशासित रहते हैं कि कहीं चेकिंग के लिए वह अचानक स्कूल न पहुंच जाएं।