Online Land Record in Bihar : देश में अब सारा काम डिजिटल रूप से होने लगा है. ऐसे में बिहार सरकार भी सरकारी काम को डिजिटल करने के प्रयास में है. इससे आम नागरिकों को सरकारी कार्यालय से चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी. बता दे कि अब बिहार के जनता घर बैठे जमीन के सभी कागज ऑनलाइन देख सकेंगे. साथ ही कुछ पैसे खर्च कर इन कागजों को डाउनलोड भी कर पाएंगे.
दरअसल, बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द ज़मीन के कागजों को डिजिटल करने का आदेश दिया है. इसमें जमाबंदी पंजी, खतियान समेत 36 तरह के ज़मीनी कागज़ात शामिल हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे सभी कागजों को अच्छे से स्कैन करें और उनकी क्वालिटी की जांच भी करें.
मालूम हो की अभी तक कई ज्यादा जमीन के कागजों को डिजिटल किया जा चुका है. बाकी बचे हुए कागजों को भी जल्द ही डिजिटल कर दिया जाएगा. अभी बहुत से जमाबंदी पंजी ऑनलाइन नहीं हैं. इससे लोगों को अपनी जमीन के काम करवाने में बहुत दिक्कत होती है. जब सारे कागजात डिजिटल हो जाएंगे, तो लोग उन्हें ‘भू-अभिलेख पोर्टल‘ पर मुफ्त में देख सकेंगे.