अब मुंगेर पुल से एक साथ गुजरेगी 2 Train-डबल रेलवे लाइन को लेकर मिली मंजूरी…जानिए

न्यूज़ डेस्क : मुंगेर सहित पूरे बिहार वासियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, मुंगेर गंगा पुल पर रेल लाइन का दोहरीकरण के लिए सर्वे कार्य को स्वीकृति मिल गई है। मुंगेर गंगा पुल के दोहरीकरण के बाद ट्रेनों का विस्तार भी देखने को मिलेगा। ऐसा होने पर इस रूट से गुजरने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इस बात की जानकारी मुंगेर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे पूर्व रेल के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने दी है।

महाप्रबंधक ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में आने वाली लागत और रेलवे को होने वाले फायदे को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट तैयार होने के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जांच के लिए मंत्रालय को भेजा जाएगा। इसके अलावा मुंगेर रेलवे स्टेशन का नवीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

महाप्रबंधक ने कहा है कि स्टेशन पर दिव्यांगों के अलावा वृद्ध लोगों को भी एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने और सीढ़ियां चढ़ने-उतरने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए लिफ्ट लगायी जायेगी। आने वाले समय में स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि यात्रियों को स्टेशन से यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े

श्री कृष्ण सेतु का निरक्षण

बता दें कि जीएम श्रीकृष्ण सेतु पुल का निरीक्षण करते हुए शाहपुर कमाल स्टेशन गए थे। डीआरएम ने मुंगेर स्टेशन के निर्माण कार्य के साथ-साथ स्टेशन पर प्याऊ शौचालय, बिजली, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण के दौरान छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने का निर्देश विभागीय अधिकारी को दिया गया। डीआरएम मालदा से चलकर भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, रतनपुर होते हुए सीधे मुंगेर स्टेशन पहुंचे। मुंगेर में निरीक्षण के बाद वे सबदलपुर स्टेशन के लिए रवाना हुए, लौटते समय श्रीकृष्ण सेतु पर रेल ट्रैक आदि का निरीक्षण किया।