Enigma की Ambier N8 हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 200km की रेंज, OLA को देगा कड़ी टक्कर, जानें कीमत

Ambier N8 : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। कई दिग्गज कंपनियां भी अपनी एक से बढ़कर एक पेशकश मार्केट में उतार रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने एक बेहतरीन इलेट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ambier N8 है। यह हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंजर कीमत के मामले में OLA और Ather को जोरदार टक्कर दे सकती है।

कीमत और बैटरी

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम 1.05 लाख रुपए से 1.10 तक है। वहीं इसमें वहीं, इसमें 1500 वॉट की मोटर दी गई है, जिससे स्कूटर को 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। स्कूटर में 63V 60Ah बैटरी लगी है, जो स्कूटर को 200 किमी की रेंज देती है।

Ambier N8 की फीचर्स

एम्बियर एन8 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस स्कूटर को 200 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ लाया गया है। इसके साथ ही इसमें 26 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसके साथ ही इसमें ऑन कनेक्ट ऐप भी दिया गया है, जिसके जरिए कनेक्टेड फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी महज दो से चार घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।