CM नीतीश के बेटे Nishant ने लालू यादव को लेकर दिया ऐसा बयान, तेजस्वी भी हो गए हैरान..

Share

CM Nitish Kumar’s son Nishant Kumar : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. खासकर, JDU के सुप्रीमो व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार (Nitish Kumar’s son Nishant Kumar) को लेकर अटकलें तेज हो गई है…..

बताया जा रहा है कि अब निशांत ही JDU के कमान संभालने वाले हैं. हालांकि, निशांत भी इन दिनों मीडिया के सामने लगातार नज़र आने लगे हैं और अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच उन्होंने RJD के सुप्रीमो लालू यादव पर कटाक्ष किया है. निशांत के इस जवाब से तेजस्वी भी हैरान हो जाएंगे…

आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत में उन्होंने लालू यादव को अपना अंकल कहा, लेकिन साथ में उन्होंने 2005 से पहले का शासनकाल को याद दिला दिया. उन्होंने कहा कि- “2005 से पहले बिहार की हालत बहुत ज्यादा खराब थी. लेकिन अब हमारे पिता के शासन में सबकुछ सुधर रहा है.” निशांत ने कहा कि- “बिहार के विकास को लेकर मेरे पिता ने बहुत काम किया है….”

अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर कही ये बात

निशांत ने पिता नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कहा की- “मेरे पिता जी बिल्कुल फिट हैं. अभी हाल ही पिता जी ने 38 जिलों की ‘प्रगति यात्रा’ समाप्त की है. यही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति और PM मोदी के साथ मंच भी साझा किया. कहीं कोई परेशानी नजर आई क्या? मेरे पिताजी अगले 5 तक राज्य की सेवा करने के लिए फिट हैं.” वही, लालू यादव से जुड़े एक प्रश्न पर निशांत ने कहा कि- “वे हमारे अंकल हैं. हालांकि, निशांत ने फिर अपने राजनीति में आने के प्रश्न को टाल दिया…”


Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019