Government School in Bihar : बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे स्टूडेंट के लिए एक महत्वपूर्ण खबर निकलकर सामने आई है. बताया जाता है कि बिहार के करीब साढे तीन लाख छात्र-छात्राओं का नाम सरकारी स्कूलों से कट सकता है. दरअसल, बिहार के कई ऐसे स्टूडेंट हैं जो पढ़ाई प्राइवेट स्कूल में कर रहे हैं. परंतु सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी स्कूल में नाम लिखवाए हैं. शिक्षा विभाग के अनुसार, बिहार में ऐसे 3.55 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
बता दे की बिहार शिक्षा विभाग ड्रॉपआउट दर यानी सरकारी स्कूल से पढ़ाई छोड़ना को रोकने के लिए प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक स्टूडेंट पर हजारों रूपए खर्च करता है. मालूम हो की बिहार में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्गों सहित करीब 72,000 सरकारी स्कूलों में लगभग 3 करोड़ छात्र नामांकित हैं.
बीते साल 2023 बिहार शिक्षा विभाग ने करीब 20 लाख से अधिक स्टूडेंट के नाम हटा दिए थे, जो लंबे समय से और बिना कारण बताए स्कूल में उपस्थित नहीं हो रहे थे. इसी को लेकर 2024 की शुरुआत में ही बिहार शिक्षा विभाग ने सभी निजी विद्यालय को आधार नंबर के साथ सभी छात्रों का विवरण जिला शिक्षा कार्यालयों (DEO) को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.