Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 11 साल की एक मासूम बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर दरिंदे ने उसकी बेरहमी से हत्या की कोशिश की। मासूम को गला काटकर और सीना चीरकर अधमरा छोड़ दिया गया। इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच लाया गया, लेकिन वहां भी लापरवाही का ऐसा उदाहरण देखने को मिला कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करने में आठ घंटे लग गए। इस दौरान मासूम एम्बुलेंस में तड़पती रही और आखिरकार रविवार को दम तोड़ दिया।
चॉकलेट का लालच देकर खेत में ले गया था आरोपी
घटना 26 मई की है। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र में रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची अपनी मौसी के घर गई थी। पुलिस के अनुसार, वहीं के रहने वाला रोहित साहनी (30 वर्ष) बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर खेत में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। अपनी करतूत छुपाने के लिए उसने पहले मासूम का गला रेत दिया और फिर चाकू से सीने पर कई वार किए। वह उसे मरा समझकर छोड़ कर फरार हो गया।
8 घंटे तक एम्बुलेंस में पड़ी रही बच्ची
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के अनुसार, बच्ची 31 मई को सुबह 11 बजे के करीब PMCH पहुंची, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि ICU में कोई बिस्तर खाली नहीं है। करीब 8 घंटे तक बच्ची एम्बुलेंस में ही तड़पती रही। आखिरकार दोपहर 3 बजे के बाद उसे भर्ती किया गया, लेकिन उसकी हालत तब तक और बिगड़ चुकी थी। 1 जून की सुबह, मासूम जिंदगी की जंग हार गई।


