Bihar Weather Update ! बिहार के इन हिस्सों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना, जानें – ताजा Report..

Bihar Weather Report : सूबे में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक बार फिर से पटना मौसम (Bihar Weather Update) विभाग ने बिहार के अलग-अलग हिस्सों के लिए बारिश को लेकर संभावना जारी की है। इसके साथ ही कईं जगहों पर ओलवृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी की गई है। पटना, मौसम विभाग के द्वारा 3 से 7 मई के बीच का पूर्वानुमान जारी किया गया है।er

बताया गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग (Bihar Weather Report) के द्वारा जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 3 मई से 7 मई के बीच में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं। वहीं किसानों को खेती की सलाह दी गई हैं

वही, अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है उसके बाद मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना जताई गई है इस पर विशेष जानकारी देते हुए तकनीकी पदाधिकारी डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि अनुमानित अवधि के दौरान अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहने का अनुमान लगाया गया है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।