Saturday, July 27, 2024
Bihar

शानदार मौका! Patna में यहाँ मिल रहा 5 लाख में जमीन, जानें- कैसे कर सकते हैं बुकिंग…

इस दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो अपना आशियाना बनाना नहीं चाहता। लेकिन आजकल कहीं पर प्रॉपर्टी खरीदना आम लोगों की बस की बात नहीं रही है। क्योंकि प्रॉपर्टीज के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में प्रॉपर्टी खरीदना काफी कठिन बात है।

यहां के प्रॉपर्टी (Property) या जमीन की कीमत जानकार ही लोग घबरा जाते हैं। लेकिन आज हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं उसे सुन आप सचमुच हैरान रह जाएंगे। बता दें कि पटना में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर काफी सस्ते रेट में जमीन उपलब्ध हैं। तो चलिए आज हम आपको इस जगह के बारे में बताते हैं।

कहां खरीद सकते हैं पटना में 5 लाख में जमीन

यदि आप पटना में कोई प्रॉपर्टी या जमीन खरीदना चाहते हैं। और आपका बजट 5 से 10 लख रुपए के बीच है। तो आप पटना के बाहरी इलाकों की तरफ जमीन ले सकते हैं। राजेंद्र नगर से 18 किलोमीटर दूर गौरीचक के चंदासी गांव में दरियापुर मौजा में लगभग 4 बीघा की प्लॉटिंग की गई है।

वहीं, यहां से दूर बिहटा सरमेरा रोड के पास भी लगभग 2 बीघा जमीन की प्लॉटिंग की गई है। यहां पर आधा कट्ठा जमीन की कीमत 5 लाख रूपए है। बुकिंग और प्रॉपर्टी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आप जमीन विक्रेता से संपर्क कर सकते हैं।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।