Land For Job Scam : तेजस्वी के चार्जशीट पर ललन सिंह ने कह दी बड़ी बात….

लैंड फॉर जॉब ( land for job scam) मामले में तेजस्वी यादव (Tejashvi yadav) जहां एक तरफ चार्जशीटेड हुए तो वहीं दूसरी राज्यसभा के उपसभा पति का नितिश से मिलना राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी है।

लालू के लाल व डिप्टी सीएम तेजस्वी इस आरोप पत्र में आरोपी के तौर पर शामिल हैं। इस मामले में CBI ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व में रेल मंत्री और राजद सुप्रीमों और कई अन्य के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दायर कर चुकी है। इसपर राजनीति तेज होगई है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालन सिंह ने कहा तेजस्वी यादव को तो इस चीज के आशंका पहले से थी ही। उन्होने कहा कि आपको बता दूं कि तेजस्वी यादव बहुत मजबूत आदमी है और उन्होने पहले ही कह दिया था कि ऐसा तो होने वाला है । इस तरह डराने-धमकाने से उन्हें कुछ नहीं होने वाला है। देश की जनता सब देख रही है। उन्होने कहा कि CBI ने जिस मामले में चार्जशीट किया है (Land for scam) उन्हे पहले भी इस मामले में कोई सबूत नहीं मिली थी और आज भी नहीं है।

लालन सिंह ने बीजेपी पर किया हमला

ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा कि 2022 में भी अगस्त महिने में जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तो इनलोगों ने यही सब काम किया था लेकीन कुछ नहीं हुआ था। भाजपा वाले CBI, ED,INCOME TAX वालों को अपना तोता बना रखा है जो बोलता है वही करता है ये सब। ये लोग विपक्षी एकता कमजोर करना चाहते हैं लेकीन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है इनसे कोई डरने वाला नहीं है। विपक्षी एकता मजबूती से एकसाथ खड़ी है।

ललन सिंह यहीं नहीं रुके आगे उन्होने बीजेपी को वाशिंग मशीन बताते हुए कहा कि मोदीजी 5 दिन पहले भाषण दे रहे थे कि एनसीपी के नेता 70,000 करोड़ के भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अब पांच दिन बाद वहीं लोग उनके साथ आज चले गए तो BJP के वाशिंग मशीन सारा घोटाला धूल गए और विपक्षी एकता में जो हैं वो सब भ्रष्टाचारी हैं।