Bihar Politics : उपसभापती का CM नीतीश कुमार से मुलाकात, सियासी हलचल हुई तेज…

Patna: राज्यसभा उपसभापति हरिवंश (Hariwansh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात की है। 3 जुलाई (सोमवार) शाम को जदयू सांसद हरिवंश (Hariwansh) और नीतिश कुमार के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक चली।

हरिवंश ( Hariwansh) प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश दोनो के करीबी माने जाते हैं। ख़बर है कि कल पटना मुख्यमंत्री नितिश कुमार (nitish kumar) के आवास पर हरिवांश (Hariwansh) शाम 5 बजे पहुंचे और 6:30 बजे निकले।

मुलाकात को लेकर क्यों हो रही है हलचल?

लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव(Tejashvi yadav) जहां एक तरफ चार्जशीटेड हुए तो वहीं दूसरी राज्यसभा के उपसभा पति का नितिश से मिलना राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी है। लालू के लाल व डिप्टी सीएम तेजस्वी इस आरोप पत्र में आरोपी के तौर पर शामिल हैं।

इस मामले में CBI ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व में रेल मंत्री और राजद सुप्रीमों और कई अन्य के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दायर कर चुकी है। अब ऐसे समय में नितिश और हरिवंश के मुलाकात को लोग अलग नजरिए से देख रहे हैं।

सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे समय में नितिश (Nitish) की यह मुलाकात मात्र एक औपचारिक है इसके कुछ राजनीति से भी संबंध भी है क्योंकि महाराष्ट्र में टूट के बाद ये लगातार अटकलें भी लगाई जाने लगी कि बिहार में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। इसी बीच बिहार बीजेपी और उनके सहयोगी दलों का जदयू में टूट का माहौल बनाना भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

नए संसाद के उद्घाटन के दौरान हुआ तह विरोध

नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान उपसभापति हरिवंश (Hariwansh) का वहां जाना जदयू के नीति के विपरित था जिसपर जदयू ने कड़ा रुख अपनाया था। जदयू ने उपसभापति के वहां जाने पर अपना विरोध दर्ज करवाया था। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी समय से नितिश और हरिवंश ( Hariwansh) के बीच फोन पर भी बातें बंद थी। उन सारी घटना के बाद आज पहली बार नितिश(Nitish) और हरिवंश की मुलाकात हुई है।