Three engineering students from Lakhisarai College died in a tragic road accident

लखीसराय: सड़क हादसे में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की दर्दनाक मौत

लखीसराय-जमुई राजकीय मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जमुई जिला अंतर्गत मंझवे गांव के पास हुआ, जब छात्र छुट्टी के बाद सीएनजी ऑटो से जमुई रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे।

रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तीनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

  1. सरोज कुमार
    • पिता: संदीप पंडित
    • ग्राम: खरिहारी, जिला समस्तीपुर
  2. पंकज कुमार
    • पिता: रविशंकर साह
    • ग्राम: राय कंठपुर, थाना उजियारपुर, समस्तीपुर
  3. साहिल कुमार
    • पिता: सतीश कुमार
    • ग्राम: गौरी, थाना चंडी, जिला नालंदा

तीनों छात्र लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे और ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटो से निकले थे।

पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शवों को जमुई सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे की खबर मिलते ही कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई। तीनों छात्र होनहार थे और अपने-अपने परिवार की उम्मीद थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now