Bihar Weather News : पिछले 2 दिनों से बिहार में अचानक से मौसम बदल गया है. कई जिलों में हल्की तो कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. आप यूं कहे तो बिहार में अचानक से मौसम सुहाना हो गया है. इसी बीच पटना मौसम विभाग ने मानसून को लेकर एक ताजा अपडेट दिया है. विभाग के अनुसार, दक्षिण बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज (16 सितंबर) से दक्षिण बिहार में मॉनसून काफी सक्रिय रहेगा. इसीलिए ठनका के साथ बारिश होगी साथ ही वज्रपात भी गिरने की ज्यादा संभावना है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर को बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
- लखीसराय
- बेगूसराय
- भभुआ
- रोहतास
- औरंगाबाद
- गया
- नवादा
- बक्सर
- भोजपुर
- पटना
- अरवल
- जहानाबाद
- नालंदा
- शेखपुरा
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/eZOC41GN6u
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 15, 2024