Khesari Lal Yadav : बिहार में हर साल बाढ़ आता है. लेकिन, इस बार बाढ़ ने भयंकर रूप ले लिया जिसकी वजह से लाखों लोग प्रभावित हो गए. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा कुछ जगहों पर राहत शिविर लगाकर मदद भी किया गया. अभी हाल ही में नीतीश सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों के अकाउंट में ₹7000 ट्रांसफर किये.
लेकिन इस आर्टिकल में आप लोगों को बिहार के एक ऐसे भोजपुरी स्टार के बारे में बताएंगे, जिसे भोजपुरी इंडस्ट्री में ट्रेडिंग स्टार के नाम से भी जाना जाता है. जी हां…हम बात कर रहे हैं खेसारी लाल यादव की जिन्होंने बाढ़ पीड़ित की मदद कर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव में भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. खेसारी लाल यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन वितरण किया. जिमसें खाने का सामान, कपड़े, पानी, मोमबत्ती, चूड़ा मिट्ठा, बिस्कुट इत्यादि शामिल था.
खेसारी सिर्फ़ पोस्ट नहीं करता हैं संदीप जी, शूटिंग से कैसे भी छुट्टी लेकर टीम के साथ ग्राउंडज़ीरो से मदद करता हैं अपने छमता अनुसार 🙏🏻।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) October 10, 2024
अपने प्यारे जनता के लिए हम जान लगा देम आपन। ठीक हैं ❤️ https://t.co/piJxDCoDRS pic.twitter.com/whwt3rf3K7
बता दे की राहत सामग्री वितरण के दौरान अभिनेता खेसारी लाल यादव ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और कहा कि खेसारी लाल सिर्फ़ बोलता ही नहीं बल्कि लोगों के बीच जाकर मदद भी करता है. खेसारी यादव ने कहा की आपकी हर तकलीफ में हम मदद करेंगे. इसके साथ ही खेसारी लाल ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को भी सुना.