जीतन राम माझी ने ‘शराबबंदी’ को कहा नाटक, बोले- “हमारे पिता भी शराब बेचते थे…”

डेस्क : बिहार में शराबबंदी को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शराब बंदी को ड्रामा कहा है। माझी ने साफ कहा कि हमारे पिता भी शराब बनाया करते थे, लेकिन अभी जहरीली शराब बनाया जा रहा है। इस दौरान जीतन राम माझी जमकर नीतीश कुमार पर बरसते नजर आए। इसे पहले भी जीतन राम माझी शराब बंदी को नाटक बता चुके हैं।

जीतन राम मांझी ने कहा कि राजमिस्त्री की मजदूरी 700 रुपये है। वह काम से थका आता है, उसने आधी बोतल शराब पी ली और पुलिस ने पकड़ लिया तो अब उस गरीब आदमी को जुर्माने के साथ-साथ 6000 रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ता है।

अब वह गरीबों को कहां से देंगे। जीतन राम मांझी ने कहा कि शराबबंदी के कारण पर्यटक भी बिहार नहीं आ रहे हैं। शराबबंदी से होटल व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने सीएम नीतीश पर गरीबों को मारने का भी आरोप लगाया।

जीतन राम मांझी कहते हैं कि बिहार में इन दिनों जो शराब बन रही है वह जहरीली है। उन्होंने कहा कि मेरे घर में भी मेरे पिता शराब बनाते थे। शराब बनाने में सात से आठ दिन लग जाते थे, लेकिन आजकल माफिया आनन-फानन में दो घंटे में शराब बना रहे हैं।

बनाने में यूरिया सहित अन्य जहरीले पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है। लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं। मांझी ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार ने जो गलती की थी, घर-घर में शराब की दुकानें खुलवा कर जो पाप किए थे, अब उसका प्रायश्चित कर रहे हैं।