Weekly Gold Price : पिछले 7 दिनों में आसमान से गिरे सोना के भाव, देखें- 10 ग्राम के लेटेस्ट रेट

Weekly Gold Price : सोने के भाव में लगातार तीसरे हफ्ते (Weekly Gold Price)  गिरावट आई है।  जुलाई के शुरुआती हफ्ते में सोने के दामों  (Gold Price)में  तेजी देखने को मिली थी इसके बाद से ही लगातार सोने के भाव (Gold Price) गिर रहे हैं। बीते को  शुक्रवार को 58,405 रु प्रति 10 ग्राम था। 

वहीं, पिछले सप्ताह भी सोने का भाव (Gold Price) 58,891 रु 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले महीने से ही सोने के दाम (Gold Price) में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जुलाई में सोने  (Gold Price) की कीमत 60000 रु प्रति 10 ग्राम पहुँच गई थी, जिसमें फिर गिरावट आना शुरू हुई तो ये 59000 पर पहुँच गया था। 

IBJA के अनुसार- पिछले सप्ताह सोमवार को सोने की कीमत (Gold Price) 58,874 रु प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं, फिर स्वतंत्रता दिवस पर बाजार बंद रहा फिर बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) 58,843 रु  प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई। गुरुवार को 58,876 रु, शुक्रवार को सोने की कीमत (Gold Price) 58,405 रु प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। पूरे सप्ताह सोने के दाम (Gold Price) में गिरावट आती रही। वहीं आज सोमवार को सोना (Gold Price) 58,430 के साथ खुला है यानि अभी इस हफ्ते भी बढ़त की उम्मीद नहीं की जा सकती। 

कितना गिरा सोने का भाव (Gold Price)

सोने का भाव पिछले हफ्ते से अब तक 438  रु प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं सोमवार को अब उम्मीद के साथ बाज़ार खुला है जिससे अब सप्ताह में सोने का भाव कितना जाता है ये देखना होगा। 

क्यों गिर रहे हैं (Gold Price) सोने के भाव?

रेटिंग एजेंसी फिच के अमेरिकी क्रेडिट एजेंसी AAA से घटाकर AA+ करने के बाद इंटर नेशनल मार्केट में गोल्ड के भाव में नरमी आ गई है इसीलिए अप्रेल से जून के बीच में गोल्ड (Gold Price)के रेट में कमी आ गई है।