पटना से दिल्ली का सफर मात्र 10 घंटे होगा पूरा, बक्सर से हैदरिया के बीच होगा, शानदार 4-लेन का निर्माण..

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर जिला से यूपी के हैदरिया करीब 17 किलोमीटर लंबे नए एनएच का निर्माण कार्य अगले साल से शुरू हो जाएगा। और 2024 तक सड़क पर आवागमन शुरू होने की संभावना है। जानकारी के लिए आपको बता दें की यह नया एनएच हैदरिया में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी, फिलहाल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लखनऊ से हैदरिया तक अंतिम चरण में है।

इन इलाकों को होगा फायदा: यह नए एनएच बन जाने से पटना से दिल्ली जाने में यात्रियों का काफी समय बच जायेगा। हाल ही के दिनों में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने बक्सर से हैदरिया तक फोरलेन एनएच बनाने के लिए सहमति दी थी। इस सड़क की डीपीआर बनायी जा रही है, बहुत जल्द टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन किया जायेगा।

8 घंटे का समय बचेगा: बता दें कि अभी पटना से दिल्ली की दूरी 18-20 घंटे में तय होती है, जो बक्सर से हैदरिया फोरलेन एनएच बनने से घट कर 10-12 घंटे हो जायेगी, इस सड़क के बनने से पटना का दिल्ली तक चार व छह लेन से सीधे संपर्क हो जायेगा। फिलहाल, पटना से बक्सर तक फोरलेन एनएच का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।