बिहार में 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे का होगा निर्माण, जानिए-इन जिलों को होगा फ़ायदा

न्यूज डेस्क: बिहार में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के नेतृत्व में लगातार नए-नए हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, इसी कड़ी में केंद्र सरकार की गति शक्ति योजना रहते सूबे के 1530 किमी नयी सड़क निर्माण योजना को शामिल किया जा सकता है। जिसमे कुल 7 सड़कों का निर्माण होना है। बताते चलें कि भारतमाला फेज-2 के तहत इन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव बिहार ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था। फिलहाल, वित्त मंत्रालय इसका अध्ययन कर रहा है। इसके बाद पुन: चार और सड़कों के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए थे।

इन जिला वासियों को मिलेगा फायदा: बता दें कि भारतमाला परयोजना फेज 2 के तहत बनने वाले सड़क में बिहार के कई जिला लाभान्वित होंगे, जिसमें पटना, बक्‍सर, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, चंपारण सहित नेपाल से सटे इलाके और उत्‍तर पूर्व बिहार के कई जिलों को लाभान्‍व‍ित करेंगी।

तीन राजधानी एक साथ जुड़ेगी: बता दे की भारतमाला श्रृंखला फेज-2 की जिन सात सड़कों का निर्माण कराए जाने की संभावना बन रही है उनमें तीन पटना केंद्रित है। इनमें एक पटना-कोलकाता एक्सप्रेस वे है। इसकी लंबाई 450 किमी है। इसके निर्माण की संभावित लागत 17900 करोड़ है। वैसे तो इसका मूल एलायनमेंट बिहारशरीफ से शुरू होना है पर इसे पटना से भी कनेक्टिवटी दी जानी है।

बक्‍सर-जहानाबाद- बिहार शरीफ एक साथ जुड़ेंगे: बता दे की दूसरी सड़क बक्सर-जहानाबाद-बिहार शरीफ हाईवे है। इसकी लंबाई 165 किमी है। इसके निर्माण की संभावित लागत 4600 करोड़ रुपए है। पालीगंज के समीप यह पटना की सीमा से गुजरेगी। यह पूरी तरह से ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट है। तीसरी सड़क दिघवारा-रक्सौल हाईवे है। इसकी लंबाई 135 किमी है। इसके निर्माण की संभावित लागत 5200 किमी है। पटना के शाहपुर से दिघवारा के बीच गंगा पर बनने वाले पुल से इसे पटना की कनेक्टिवटी मिल रही है।

चार अन्य सड़कों को इस तरह जोड़ा जाएगा: भारतमाला फेज-2 के तहत जिन अन्य चार सड़कों का निर्माण होना है, उनमें इंडो-नेपाल बार्डर रोड (552 किमी )शामिल है। इसके निर्माण की संभावित लागत 21000 करोड़ है। दूसरी सड़क दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर हाईवे है। इसकी लंबाई 70 किमी है। इसके निर्माण की संभावित लागत 2700 करोड़ रुपए है। तीसरी सड़क सुल्तानगंज-देवघर हाईवे है। यह सड़क मात्र 83 किमी लंबी है। इसकी निर्माण लागत 3200 करोड़ रुपए है। चौथी सड़क मशरख-मुजफ्फरपुर हाईवे है। यह केवल 55 किमी लंबी है। इसकी अनुमानित निर्माण लागत 2100 करोड़ रुपए है।