Bihar Weather Latest Update : बिहार में अगले दो-तीन दिनों में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आने वाला है. ऐसे में इस बार छठ पूजा के दौरान सुबह के अर्घ्य के समय ठंड का प्रभाव नहीं रहेगा. दरअसल, पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता नहीं होने अभी तक ठंड का प्रभाव नहीं बना है. प्रदेश का न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने से नवंबर में गुलाबी ठंड रहेगी.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/xGe1DrWadC
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 4, 2024
बताया जाता है नवंबर माह में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक अधिक रहने की संभावना है. नवंबर माह के अंत में ठंड हवा के कारण सर्दी में वृद्धि के आसार हैं. पटना मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/ouINCPKakk
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 4, 2024
बता दे की अगले 5 दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. सुबह के समय धुंध का असर रहेगा. रविवार को पछुआ के प्रभाव से करीब 20 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, पटना मौसम विभाग का कहना है कि छठ पूजा के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.