Hijab Vivad : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाया जाने का मामला लगातार नए रंग ले रहा है. पहले तो नीतीश कुमार पर एफआईआर कर उनसे मांफी मांगने की मांग देश के अंदर हो रही थी, लेकिन अब यह मामला शरहद पार पहुंच गया है. कुख्यात पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी भी इस इसमें कूद पड़े हैं. शहजाद ने नीतीश कुमार को सीधे धमकी दी है.
Hijab Vivad: डॉन ने जारी किया वीडियो
हिजाब मामले को लेकर पाकिस्तान के कुख्यान डॉन शहजाद भट्टी ने इस मामले को लेकर वीडियो जारी किया है. वीडियो जारी कर सहजाद ने धमकी दी है. शहजाद ने कहा कि सीएम नीतीश मांफी मांग ले वरना फिर ये मत कहना कि चेतावनी नहीं दी गई. डॉन ने वीडियो में कहा.”
सभी लोगों ने देखा होगा कि बिहार में क्या हुआ. एक बड़े पद पर बैठा व्यक्ति एक मुस्लिम महिला के साथ ऐसा व्यवहार करता है. फिर बाद में मुझ पर आरोप लगाए जाते हैं कि शहजाद भट्टी ने यह कर दिया, वह कर दिया. उस व्यक्ति के पास अभी भी समय है कि वह उस बच्ची और उस महिला से मांफी मांगे. अगर आज मांफी नहीं मांगी गई, तो जिम्मेदार संस्थानों को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए. बाद में यह मत कहना कि चेतावनी नहीं दी गई थी.”
Hijab Vivad: क्या है पूरा मामला?
दरअसल सोमवार को नीतीश कुमार अपने आवास पर नवनियुक्त आयुष डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे. इस दौर जब एक महिला डॉक्टर नुसरत पत्र लेने आई तो पहले तो सीएम ने उसे नियुक्ति पत्र दे दिया. इसके बाद वो उसे देखने लगे. महिला भी सीएम को देखकर मुस्कुराई. फिर CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी? महिला ने कहा- हिजाब है सर.
इसके बाद CM ने कहा हटाइये इसे और फिर उन्होंने खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नीतीश कुमार को रोकने का प्रयास किया. हिजाब हटाने से महिला थोड़ी देर के लिए असहज हो गई। वहां मौजूद लोग इस वाक्ये के बाद हंसने लगे. अधिकारियों ने महिला को नियुक्ति पत्र थमाया और जाने का इशारा किया जिसके बाद महिला वहां से चली गई.
Hijab Vivad: कौन है शहजाद भट्टी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजाद भट्ट पाकिस्तान का कुख्यात डॉन है. इस वक्त दुबई में रहता हैं. इसके संबंध पाकिस्तान के भूमाफिया और अंडर वल्र्ड के बड़े गैंगस्टर्स से है. पाकिस्तान ने भी भट्ट पर पाबंदी लगा रखी है. इसे फारुख खोखर का राइट हैंड कहा जाता है और ये हथियारों का बड़ा सप्लायर है. भट्टी खुद को पाकिस्तान का सिपाही बताता है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है. भट्टी पहले लॉरेंस के साथ मिलकर काम करता था लेकिन पहलगाम हमले के बाद दोनों की दुश्मनी हो गई.
ये भी पढ़ें: Bakhri में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की मांग, चिराग पासवान से मिले मंत्री संजय पासवान


