Bihar Weather Latest Update : बिहार में पिछले 5-7 दिनों से मौसम सुहाना है. इस बीच कुछ जिलों में हल्की मध्यम बारिश होती है तो कुछ जिलों में आकाशीय बादल छाए रहते हैं. ऐसे में लोगों तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इसी बीच नवरात्र शुरू होते ही मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 4, 2024
पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि बांग्लादेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से बिहार में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ जिलों पर हल्की वर्षा की संभावना है. बेगूसराय सहित 20 जिलों में मेघ गर्जन, ठनका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. 48 घंटों के बाद अधिकतम तापमान में एक से 2 डिग्री गिरावट के आसार हैं.
बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार
इन जगहों पर बीते 24 घंटों में हुई बारिश
- कटिहार के बरारी में 50.2 मिमी
- सुपौल में 48.0 मिमी
- अररिया के नरपतगंज में 35.4 मिमी
- बक्सर के सिमरी में 26.8 मिमी
- अररिया में 18.2 मिमी
- मधुबनी के पंडौल में 16.8 मिमी
- सुपौल के मरौना में 14.6 मिमी
- भागलपुर के सोनहलुआ में 13.2 मिमी
- बेगूसराय में 12.5 मिमी
- मधुबनी के फुलपरास में 12.2 मिमी
- भोजपुर के तरारी में 11.6 मिमी
- अररिया के फारबिसगंज में 11.4 मिमी
- कटिहार के कुरसेला में 10.8 मिमी
- सुपौल के बौसा में 10.0 मिमी
- भोजपुर के आरा में 9.8 मिमी