Bihar

गर्व! बिहार की बेटी को Google ने दिया 60 लाख का पैकेज, जानें- कौन है Alankrita..

Google Job Offer 60 Lakhs Salary Package :  90 दशक का वो जमाना था जब बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थी. बावजूद भी देशभर में बिहार की बदनामी हुई थी, ऐसा इसलिए क्योंकि राबड़ी देवी मूर्ख थी, आसान भाषा में कहे तो अशिक्षित थी..लेकिन अब बिहार की महिलाओं पूरे विश्व में अपना नाम कमा रही है.

दरअसल, बिहार की बेटी अलंकृता साक्षी (Alankrita Sakshi) को Google ने 60 लाख का पैकेज दिया. भागलपुर जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली अलंकृता साक्षी के पिता शंकर मिश्र कोडरमा (झारखंड) में नौकरी करते थे, इसलिए पुरे परिवार के साथ यही रहती थीं.

अलंकृता की माता भी निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. अलंकृता ने अपनी स्कूलिंग कोडरमा से की और इसके बाद 10 +2 के लिए उन्होंने नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिला. इसके बाद उन्होंने हजारीबाग से B.Tech किया और मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिल गई.

बता दे की अलंकृता का सपना था कि उन्हें Google में नौकरी मिले, वो लगातार इसके लिए प्रयास करती रहीं और उन्होंने Google में नौकरी के लिए आवेदन किया, जिसके बाद उनका सिलेक्शन हो गया. Google के तरफ से उन्हें 60 लाख का पैकेज मिला है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button