Bank Holiday in Bihar : बिहार में होली पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां जान लीजिए

Bank Holiday in Bihar : बिहार में होली पर्व को लेकर अभी भी कई लोग कन्फ्यूजन में है की 14 मार्च को होली मनाई जा रही या फिर 15 मार्च को मनाई जा रही है. ऐसे में पर्व को छोड़िए…अगर आपका भी बैंक में कोई महत्वपूर्ण कार्य है तो आज ही निपटा लीजिए….क्योंकि अगले कुछ दिनों तक सभी सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं..
जानकारी के मुताबिक, बिहार में होली को लेकर सरकारी कार्यालय, बैंकों-स्कूलों में लगातार 3 दिन की छुट्टी रहेगी. 14, 15 और 16 मार्च को सभी सरकारी कार्यालय, बैंक-स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको भी बैंक में कोई जरूरी काम निपटाना है, तो आज तक का है समय है. इसके बाद अगले 17 मार्च को ही बैंक खुलेंगे…..
बिहार सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, होली पर्व पर 14 और 15 मार्च को अवकाश रहेगा. इसके बाद 16 मार्च को रविवार होने के कारण नहीं खुलेंगे. इस तरह सरकारी कर्मियों को लगातार 3 दिन की छुट्टी मिलेगी. ठीक इसी प्रकार बिहार के बैंकों में 14 और 15 मार्च को होली की अवकाश रहेगी. 15 मार्च को तीसरा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे. इस कारण बैंकिंग सेवाएं भी तीन दिनों तक प्रभावित रहेंगी….