अब बिहार में भी होगी फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग, जानें- बिहार सरकार का प्लान..

Film shooting in bihar : नीतीश सरकार ने बिहार में फिल्म प्रोत्साहन नीति को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। अब फिल्म डायरेक्टर को बिहार में भी मूवी, सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग करने के लिए अनुमति दी जाएगी। इसके लिए डायरेक्टर से पैसे लिए जाएंगे। इसको लेकर सभी जिलों से मौजूद परिसंपत्तियों की रिपोर्ट मांगी गई है।

मिनी जानकारी के मुताबिक, बिहार में फिल्म, सीरियल, वेब सीरीज की शूटिंग के लिए निर्माताओं को लोकेशन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इसके तहत फिल्म निर्माता और निर्देशकों को बिहार के अलग अलग हिस्सों में वन क्षेत्र, नदी, तालाब, झरना, टूरिस्ट स्पॉट, ऐतिहासिक, धार्मिक धरोहरों में फिल्मों की शूटिंग करने की इजाजत दी जाएगी। इसको लेकर बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम ने रिपोर्ट मांगी है।

मालूम हो की फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्मकारों को कथानक की आवश्यकता के अनुसार फार्म हाउस, पुराने भवन, डाकबंगला, अतिथि गृह, पार्क, तालाब, स्कूल, अस्पताल, पुलिस चौकी आदि की जरूरत होती है। इस नीति के तहत ऐसे लोकशन पर फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने की बात की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now