बेटी हो तो ऐसी! टेंपो चलाकर पिता ने पढ़ाया, अब बेटी कमाकर दिया 35 लाख का घर, देखिए- खूबसूरत पल..

न्यूज डेस्क: आज हम आपको बिहार की एक ऐसी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी कमाई से अपने माता-पिता को बड़ा तोहफा दिया है। बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए पिता ने टेंपो तक चलाया। हम बात कर रहे हैं भागलपुर की नेहा मिश्रा की। नेहा मिश्रा अमेजन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। अपनी कमाई से माता-पिता को 35 लाख रुपए का घर गिफ्ट किया। जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया। नेहा और उनके परिवार के संघर्ष को अगर आप जानेंगे तो आपको लगेगा कि ये बात चर्चा में आनी ही चाहिए थी। आइए जानते हैं।

नेहा मिश्रा मूल रूप से तागेपुर, प्रखंड जगदीशपुर, जिला भागलपुर की रहने वाली हैं. मुकेश मोहन मिश्रा और शारदा मिश्रा की बेटी नेहा कुमारी का जीवन संघर्षपूर्ण रहा है। प्रवीण मिश्रा उनके छोटे भाई हैं। चार लोगों के इस परिवार का हर सदस्य शुरू से ही संघर्ष करता रहा है। शारदा मिश्रा की इच्छा थी कि उनके दोनों बच्चे भागलपुर में रहकर अच्छे स्कूल में पढ़ें। लेकिन घर की इतनी आमदनी नहीं होती थी। इस कारण मुकेश मोहन मिश्र भागलपुर आ गए और टेंपो चलाने लगे। वह यहां किराए पर मकान लेकर रहने लगा। नेहा का दाखिला माउंट कॉर्मेल स्कूल और प्रवीण का माउंट असीसी स्कूल में हुआ था। दोनों ने यहीं से प्लस टू तक की पढ़ाई पूरी की।

इसके बाद नेहा मिश्रा और प्रवीण मिश्रा आगे की पढ़ाई के लिए हैदराबाद चले गए। नेहा ने वहीं कंप्यूटर की पढ़ाई जारी रखी। इसी बीच अमेजन कंपनी के कुछ प्रतिनिधि वहां पहुंच गए। कैंपस सेलेक्शन हो गया है। नेहा ने नौवां स्थान प्राप्त किया। अमेजन ने उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी दे दी। पढ़ाई पूरी करने के बाद नेहा ने अमेजन में नौकरी शुरू कर दी। बहुत मेहनत करने तक वह लगातार वहां आगे बढ़ रही है। विभागीय परीक्षा पास करने के कारण नेहा का लगातार यहां प्रमोशन हो रहा है।

नेहा मिश्रा कोरोना काल में घर से काम कर रही हैं। किराए के मकान में रहने के कारण लोगों को यह डर सताता था कि घर कब खाली होगा। इसी डर से नेहा ने सोचा कि क्यों न एक घर खरीदकर अपने माता-पिता को गिफ्ट कर दिया जाए। नौकरी के चलते बैंक ने उन्हें लोन दिया।

इसके बाद नेहा ने भागलपुर के जीरोमाइल के विक्रमशिला अपार्टमेंट में 35 लाख रुपए में एक फ्लैट खरीदा। यह फ्लैट उन्होंने अपनी मां और पिता को गिफ्ट किया है। अब सब वहीं रह रहे हैं। नेहा वहां अपने माता-पिता और दादी रासमणि देवी के साथ रहती हैं। उनके छोटे भाई प्रवीण मिश्रा फिलहाल हैदराबाद में पढ़ाई कर रहे हैं।