9 सालों के संघर्ष के बाद Shahnawaz Hussain को मिला था प्यार, बेहद खास है शाहनवाज की Love Story..

Shahnawaz Hussain : बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन अपने नेक कामों के लिए जाने जाते हैं। शाहनवाज पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ एक अच्छे पति भी हैं। शाहनवाज की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। कॉलेज के दौरान उन्हें एक हिंदू लड़की से प्यार हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी कर ली। पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन की पत्नी का नाम रेणु है। धर्म की दीवार लांघकर शादी करने वाले शाहनवाज अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

कहानी उस वक्त की है जब 1986 में शाहनवाज ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रहे थे। वह दिल्ली के पूसा एग्रीकल्चर कॉलेज में थर्ड ईयर का स्टूडेंट था और रेणु उसी कॉलेज में हायर सेकेंडरी की पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज के दिनों में रेणु बस से सफर किया करती थीं। शाहनवाज हुसैन के प्यार में इतना डूबा था कि रेणु जिस बस में सफर करती थी, उसी बस में वह रोज सफर करता था, बस उसकी एक झलक पाने के लिए। इसी बीच एक दिन उन्हें साथ बैठने का मौका मिला, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।

9 सालों के संघर्ष के बाद Shahnawaz Hussain को मिला था प्यार, बेहद खास है शाहनवाज की Love Story.. 2
9 सालों के संघर्ष के बाद Shahnawaz Hussain को मिला था प्यार, बेहद खास है शाहनवाज की Love Story.. 3

बस वाला प्यार : जब शाहनवाज को अपने प्यार का एहसास हुआ तो उसने रेनू को प्रपोज कर दिया। रेनू के बर्थडे पर ग्रीटिंग कार्ड में प्यार का इजहार किया, लेकिन रेणु ने उस वक्त मना कर दिया। फिर भी हुसैन ने प्यार नहीं छोड़ा और किसी भी तरह से अपने प्यार को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित थे। शाहनवाज हुसैन धीरे-धीरे रेनू के घर आने लगे और काफी परिचित हो गए। इस दौरान रेणु को होश आया और उसने अपने प्यार का इजहार भी किया। अब क्योंकि धर्म दोनों के बीच दीवार बन गया है। दोनों ने शादी का वादा किया, लेकिन घरवालों की रजामंदी से किया।

ये भी पढ़ें   Anushka Sharma की ड्रेस कर रही थी परेशान, Virat Kohli ने अनोखे अंदाज में ड्रेस उठाकर चलते नजर आए, देखें- खूबसूरत तस्वीरें..

9 साल तक में किया संघर्ष : इधर दोनों के घरवाले भी उनके रिश्ते को लेकर झिझकने लगे थे। प्रेमी जोड़े ने अपनी कोशिश जारी रखी और नौ साल बाद 1994 में घरवालों की सहमति से शादी कर ली। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। दोनों के आदिल और अरबाज नाम के बेटे हैं। इस जोड़ी को राजनीतिक गलियारों में एक आदर्श जोड़ी माना जाता है।

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????