दूध बेचकर पिता ने बेटी को पढ़ाया – पांचों बेटी बनी अफसर, फिर भी बेच रहे हैं दूध.. जानें

डेस्क : महावीर यादव एक दूध बेचने वाले किसान है उनकी 4 बेटियां और एक बेटा है। 5 अफ़सर है..यह किसान बहुत हि मेहनती थे उन्होने 5 को पढ़ाया और साथ ही अपने दूध बेचने का काम भी संभाला इस दौरान उनके बच्चे पढ़ लिख अफ़सर बन गए। आज के समय में यदि कोई व्यक्ति कुछ बनना चाहता है तो वह आसानी से बन सकता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उस किसान की कहानी के बारे में बताएंगे जिसने मेहनत करके अपने सभी बच्चो को अपने पैर पर खड़ा किया..महावीर यादव की बड़ी बेटी आभा कुमारी शिक्षिका हैं। तो वही दूसरी बेटी सविता कुमारी छपरा में बैंक पीओ के पद पर कार्यरत है। तीसरी बेटी निशा दिल्ली में इनकम टैक्स ऑफिसर हैं। सबसे छोटी बेटी अनुपम यादव पीजी डिग्री हासिल कर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है।स्वीटी कुमारी भी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। सरिता पहले से शादीशुदा है। वह दिल्ली में हैं। पुत्र धर्मेंद्र कुमार उत्पाद निरीक्षक हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is afsar-ke-maa-baap.jpg

पिता ने गांव में कुछ खेती करके और दूध बेचकर सबका ख्याल रखा। हेलखोरी की भावना और इन बेटियों की शादी ने पशुपालक के जीवन स्तर को बदल दिया। विदेशी घराने के भरोसे बेटियों की उपेक्षा करने वाले लोगों के लिए इन प्यारी ने नई राह दिखाई। अपने पिता के जुनून को देखकर इन लड़कियों में बचपन से ही कुछ करने की ललक थी। सविता कुमारी और निशा को छठी कक्षा में ही नवोदय विद्यालय की परीक्षा में सफलता मिली थी। 12वीं तक दोनों लड़कियां जेठियान नवोदय विद्यालय में पढ़ती थीं। इसके बाद वह घर गई और बिहार के जहानाबाद जिला मुख्यालय में आगे की पढ़ाई शुरू की। हालांकि, गांव से जिला मुख्यालय की दूरी 5 किलोमीटर है। जाने के लिए कोई वाहन नहीं था। ऐसे में पशुपालक हलखोरी ने अपनी बेटियों के लिए एक साइकिल खरीदी।

तब गाँव के लोग तरह-तरह की बातें करते थे, लेकिन पशुपालकों की बेटियाँ अपनी ऊँची उड़ान की धुन पर आगे बढ़ती रहीं। गरीबी की बेड़ियों को तोड़कर पांच बहनों ने अपने हौसले के बल पर मुश्किलों से लड़कर अपनी राह बनाई और आज वे महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई हैं. चाहे सविता हो या निशा या अनुपमा, आभा और स्वीटी। उनके सामने चीजें अनुकूल नहीं थीं। ग़रीबी ने उनके पैर पकड़ लिए, लेकिन उन्हें खुले आसमान में उड़ना पड़ा। उन्हें प्रगति के पथ पर चलकर सफलता की कहानी लिखनी थी। गरीबी से लड़ते हुए पांचों आगे बढ़े और मुकाम हासिल करके ही मर गए। आज परिवार और लोगों को उन पर गर्व है। जिले के सदर प्रखंड के मिश्रा बीघा जैसे छोटे से गांव की पांच बहनों में से सविता बैंक पीओ और निशा आयकर अधिकारी बन गई हैं। बड़ी बेटी आभा कुमारी शिक्षिका हैं। दो बेटियां अनुपमा और स्वीटी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं। उनके पिता महावीर यादव उर्फ ​​हेलखोरी एक पशुपालक हैं, जो दूध बेचकर जीविकोपार्जन करते थे।