Bihar पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, बोले- “रउआ सब ठीक बानी ना, देखें – तस्वीरें….

धीरेंद्र शास्त्री: बीते कई दिनों से धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के पटना आने को लेकर बवाल मचा हुआ था। राजनीतिक बयान बाजी अपने चरम पर थी। अब धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच गए हैं। शनिवार सुबह 8 बजे पटना पहुंचे बागेश्वर बाबा (Dhirendra Shastri) के स्वागत में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा एयरपोर्ट से होटल जिस गाड़ी में गए, उसे भाजपा सांसद मनोज तिवारी खुद ड्राइव कर रहे थे। बाबा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा जा रहा हैं। वहीं स्वागत की कई तवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।

बागेश्वर सरकार (Bageshwar Government) जैसे ही पटना एयरपोर्ट पहुंचे लोगों की भीड़ का ठिकाना नहीं रहा। बाबा का पटना में गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। बाबा को देखने के लिए वहां मौजूद श्रद्धालुओं में व्याकुलता की स्थिति बनी रही। वहीं अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी पहले भी बाबा से मिल चुके हैं और आज तो धीरेंद्र शास्त्री को होटल तक खुद गाड़ी चला कर ले गए। यह सब देख सियासी बयानबाजी और तेज हो सकती है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके थे। इन सभी के लबों पर बागेश्वर साकार का नाम था। बाबा एयरपोर्ट पहुंच कर हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद बाबा कहते हैं कि यहां बहुत आनंद आ रहा है। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं को खुद से जोड़ने के लिए भोजपुरी में कहा सब ठीक बा रौआ। इसके अलावा किसी भी राजनीतिक बयानबाजी से बाबा अपने आप को दूर रखा है।