Samrat Chaudhary

’24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा’- डिप्टी CM सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी…

Samrat Choudhary Threat : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, यह धमकी एक अज्ञात नंबर से भेजे गए मैसेज के जरिए उनके एक समर्थक के मोबाइल पर शनिवार देर रात मिली। मैसेज में लिखा था— “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।”

धमकी भरा मैसेज पढ़ते ही समर्थक घबरा गया और तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर धमकी भरा मैसेज देखा और संबंधित मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद ली है। संदिग्ध नंबर की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और मैसेज भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश जारी है। फिलहाल इस धमकी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है और समर्थक से भी विस्तृत पूछताछ की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now