Bihar Weather Latest News : बिहार में एक बार फिर से तूफान को लेकर मौसम बिगड़ने वाला है. जी हां..बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिल सकता है. इसको लेकर पटना मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट रहने को कहा है.
बताया जाता की समुद्री तूफान ‘दाना’ आज गुरुवार (24 अक्टूबर) को ओडिशा और पश्चिम बंगाल से टकराने वाला है. इसका असर बिहार के करीब 13 जिलों में देखने को मिल सकता है. वहीं, 20 जिलों में हलकी बारिश की संभावना है. मौसम बिभाग के मुताबिक, समुद्री तूफान की वजह से सूबे के कई जिलों में 20-40Kmph की रफ्तार से हवा चलेगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 23, 2024
पटना मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी और दक्षिण बिहार के
- भागलपुर
- बांका
- जमुई
- मुंगेर
- शेखपुरा
- नालंदा
- जहानाबाद
- लखीसराय
- नवादा
- गया
- कटिहार
- पूर्णिया
- किशनगंज
समेत 20 जिलों में आज गुरुवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, दाना चक्रवर्ती तूफान का असर बुधवार की शाम से ही कई जिलों में दिखने लगा है. प्रदेश के कटिहार, मुंगेर, बेगूसराय और जमुई में अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 23, 2024
मौसम वैज्ञानिक ने कहा की तूफान का असर बिहार में देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज हवा के साथ हलकी बारिश की भी संभावना जताई गई है. जहां धान में बाली आ गया है, उसके गिरने की भी संभावना है पूर्वी और दक्षिण बिहार को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे.