Bihar Free Electricity Scheme : बिहार सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना जहां उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है, वहीं अब यह साइबर ठगों के लिए नया शिकार करने का माध्यम बन गई है। ठग फर्जी कॉल, व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिये लोगों को मुफ्त बिजली के नाम पर ठगने का जाल बिछा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, ठग खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर उपभोक्ताओं को कॉल करते हैं। फिर रजिस्ट्रेशन या सब्सिडी के नाम पर उनसे ओटीपी, बैंक डिटेल्स और अन्य व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। कुछ मामलों में वे फर्जी वेबसाइट लिंक या एपीके फाइल भेजते हैं, जिसे डाउनलोड करते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है और बैंक खाते से पैसे गायब हो जाते हैं।
ऊर्जा विभाग ने किया स्पष्ट
बिहार के ऊर्जा विभाग ने साफ किया है कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन, लिंक या ऐप की जरूरत नहीं है। यह लाभ पात्र उपभोक्ताओं को स्वतः मिल जाएगा। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें।
साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
- अनजान नंबरों से आए कॉल, मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें।
- कोई भी संदिग्ध एप या फाइल डाउनलोड न करें।
- योजना से जुड़ी जानकारी केवल NBPDCL/SBPDCL की वेबसाइट (www.nbpdcl.co.in / www.sbpdcl.co.in) या हेल्पलाइन 1912 से ही लें।
- यदि ठगी का शिकार हो जाएं तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या नजदीकी साइबर थाना में शिकायत दर्ज करें।
पुलिस और बिजली विभाग दोनों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सजग रहें और किसी भी अनधिकृत कॉल या लिंक से सावधान रहें। सरकार की किसी भी योजना के नाम पर मांगी जा रही बैंक या व्यक्तिगत जानकारी एक बड़ा संकेत है कि सामने वाला ठग है।