Bihar

IPL 2025 : बिहार के युवा क्रिकेटर का Chennai Super Kings में चयन, खुशी से झूम उठे माता-पिता…

Cricketer Mohammad Izhar selected in IPL : क्रिकेट का महाकुंभ यानी IPL 2025 का सीजन शुरू होने से पहले बिहार के एक और युवा क्रिकेटर का IPL 2025 में चयन हो गया. वैसे तो देशभर में बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 13 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी सुर्खियों में है. इसी बीच सुपौल के युवा क्रिकेटर मोहम्मद इजहार का चयन IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नेट बॉलर के रूप में हुआ है……

आपको बता दे सुपौल के वीरपुर निवासी युवा क्रिकेटर मोहम्मद इजहार ने अपनी कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. मोहम्मद इजहार अंडर-23 टीम के नियमित खिलाड़ी हैं और अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं….

“यह मेरे सपनों की शुरुआत है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसी प्रतिष्ठित लीग में सीखने और खुद को साबित करने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है में अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, परिवार और जिला क्रिकेट संघ हो देना चाहता हूँ.”– युवा क्रिकेटर मोहम्मद इजहार 

“मोहम्मद इजहार का IPL में चयन न केवल उनके लिए…बल्कि बिहार के लिए गर्व की बात है. हमें उम्मीद है कि इजहार की क्रिकेट यात्रा की सिर्फ शुरुआत है और आने वाले दिनों में वे और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे. मोहम्मद इजहार मेहनती खिलाड़ी हैं, जो हमेशा अपने खेल को निखारने में जुटे रहते हैं.”- सुपौल जिला क्रिकेट एसोसिएशन, अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव

मालूम हो कि इससे पहले सुपौल के मरौना के गनौरा निवासी मयंक यादव ने भी आईपीएल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलते हुए IPL 2024 में RCB के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे और IPL 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button