पटना में होगा 137 KM लंबा शानदार रिंग रोड का निर्माण, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, जानिए – क्या होगा रूट

न्यूज़ डेस्क : बिहार के कई शहरों को ट्रेफिर जाम से निजात दिलाने पर जोरों से कार्य किया जा रहा है। राज्य सड़क निर्माण विभाग की ओर से पटना में रिंग रोड बनाया जा रहा है। इसके अलावा 5 अन्य शहरों में भी रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव है। फिलहाल पटना में इसका का निर्माण चल रहा है। परंतु पटना के तर्ज पर ही अन्य जिलों में रिंग रोड बनाये जाने की बात है, इस संबंध में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और अधिकारियों के बीच एक बैठक भी की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच जिलों में से तीन का नाम भी चयन कर लिया गया है। इसमें गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर शामिल है, शेष दो जिलों में भोजपुर, कटिहार, बेगूसराय, छपरा, दरभंगा पर मंथन किया जा रहा है।

पटना की तर्ज पर इन 5 शहरों में रिंग रोड का निर्माण::ज्ञात हो कि संभावित जिलों में ट्रैफिक जाम का आकलन करना भी चालू कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक भोजपुर व दरभंगा में रिंग रोड बनाने के नाम पर लगभग मोहर लग गया है। इन जिलों के ट्रैफिक जाम सर्वे के उपरांत पांच शहरों के नाम केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय को भेजे जाएंगे जिससे इस पर आगे की प्रक्रिया की जाए। रिंग रोड में चुनिंदा शहरों की नई और पुरानी सड़कों को शामिल किया जाएगा।

बिहटा हवाई अड्डा से होगा कनेक्शन : पटना में बन रही रिंग रोड बिहटा में बनने वाले नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास से शुरू होकर कन्होली (प्रस्तावित बस स्टैंड) से नौबतपुर, डुमरी, बेलदारीचक, रामनगर, सबलपुर, बिदुपुर (वैशाली), सराय, अस्तिपुर, नयागांव, दिघवारा तक जाती है। (सारण), शेरपुर होते हुए कन्हौली में मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट का कार्य मुख्य रूप से दो चरणों में किया जा रहा है। रिंग रोड का संरेखण पहले ही पारित किया जा चुका है। सरकार इसकी मंजूरी पहले ही दे चुकी है। केंद्र और राज्य सरकार की इस संयुक्त परियोजना की लागत 15 हजार करोड़ रुपये है। 137.5 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट में 4 और 6 लेन की सड़कें बनाई जाएंगी। साथ ही गंगा नदी पर दो नए पुल बनने हैं। रिंग रोड में गंडक नदी पर मौजूदा पुल के बगल में नया पुल बनाया जाएगा।