महंगाई से मिलेगी राहत: सिर्फ 587₹ में मिलेगा LPG Gas Cylinder, जानिए- कैसे मिलेगा लाभ?

डेस्क : देश में इन दिनों महंगाई की मार पड़ रही है, मार्केट के समान से लेकर घर के रसोईया तक आम लोगों को जेब से एक्स्ट्रा पैसे अदा करने पड़ रहे हैं, खासकर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम तो आसमान से भी ऊपर है, ऐसे में एलपीजी सिलेंडर से जुड़ी एक राहत भरी खबरें सामने आ रही है, अगर आप भी LPG सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो यह खबर को बारीकी से पढ़ें। क्योंकि यह सिलेंडर खरीदारी पर अब आपको भारी छूट जो मिलने वाली है, चलिए विस्तार से जानते हैं।

मालूम हो कि केंद्र सरकार के द्वारा भले ही गरीब लोगों को मुफ्त LPG गैस कनेक्शन दे दिया गया हो, लेकिन उसको रीफिल करवाने के लिए अभी भी लोगों को रुपैया अदा करने पड़ते हैं, क्योंकि इन दिनों पेट्रोलियम कंपनियों के द्वारा रसोईया गैसों की दामों काफी बढ़ा दी है। काफी सस्ता होने के बाद भी सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, मतलब ₹960 में मिल रहा है, कोविड के चलते सरकारों ने सब्सिडी बंद कर दी, इससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई।

बहरहाल, हो की अब आम लोगों को जल्दी एलपीजी सिलेंडर सस्ते दामों में मिलेगी, इसकी साफ वजह यह है कि केंद्र सरकार फिर से सब्सिडी देने पर विचार करने जा रही है, इस संबंध में वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी मिलनी चाहिए, अगर प्रस्ताव मिल गया तो केंद्र सरकार पूरे ₹303 सब्सिडी देगी, यानी अब आपको जो LPG गैस सिलेंडर मिलेगा, उसके लिए आपको 900 रुपये नहीं, बल्कि सिर्फ 587 रुपये चुकाने होंगे।

लेकिन ध्यान रहे हैं इससे पहले आप को अपने आधार कार्ड से बैंक खाता को लिंक करवाना होगा, अगर बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक नहीं कर पाते हैं तो आपके खाते में फूटी कौड़ी भी नहीं आएगी, वैसे सब्सिडी की जानकारी आपके मोबाइल के एसएमएस के जरिए भी मिल जाएगी।