अच्छी खबर: बिहार के सभी जिलों में चलेंगी CNG व इलेक्ट्रिक बसें, जानिए- कब से होगी शुरू

डेस्क: देश में ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए केंद्र सरकार लगातार नए नए तरीके अपना रहे हैं ताकि वायु प्रदूषण को रोका जाए, इसी को लेकर बिहार सरकार (बिहार Goverment) ने भी बेहतरीन पहल करते हुए सूबे के विभिन्न जिलों में सीएनजी बसों (CNG BUS) का परिचालन करवाया गया, इससे यात्रियों को किराया भी कम लगेगा और वायु प्रदूषण पर भी अंकुश लगेगा।

बता दे की सबसे पहले राजधानी पटना (PATNA) में सीएनजी (CNG) बसों का परिचालन किया गया था, इतना ही नहीं सीएनजी बसों (CNG BUS) के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बस से भी चालू हो गई थी, लेकिन इसी बीच अब राजधानी पटना के साथ-साथ बिहार के सभी जिलों में सीएनजी बसों को परेशान करवाया जाएगा, ज्ञात हो कि सीएनजी बसों परिचालन मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया समेत विभिन्न जिलों में हो रहा था लेकिन अब सभी जिलों में शुरू होगी,

जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा है कि राज्य में सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक बसों (Electric bus) का परिचालन सबसे पहले पटना में शुरू किया गया है। दरभंगा (Darbhanga) में ऐसी बसें चलने लगी हैं। जैसे-जैसे अन्य जिलों में चार्जिंग प्वाइंट और सीएनजी स्टेशन (CNG Station) बनेंगे, वहां भी सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा।