Bihar News : बिहार के CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में सरकार ने रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि का फैसला लिया है। अब इन कर्मियों को पहले की तुलना में दुगना भुगतान मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2005 में जब उनकी सरकार बनी थी, उस समय शिक्षा का बजट मात्र 4366 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपये हो चुका है। इस दौरान राज्य में शिक्षकों की बड़ी संख्या में नियुक्तियां हुई हैं, स्कूल भवनों का निर्माण हुआ है और आधारभूत संरचनाओं में व्यापक सुधार हुआ है।
सीएम ने कहा, “शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की अहम भूमिका रही है। इन्हीं के योगदान को ध्यान में रखते हुए इनके मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी की गई है।”
सरकार के फैसले के मुताबिक:
- मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत रसोइयों का मानदेय ₹1650 से बढ़ाकर ₹3300 कर दिया गया है।
- माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों को अब ₹5000 की जगह ₹10000 मिलेगा।
- शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय ₹8000 से बढ़ाकर ₹16000 कर दिया गया है।
इसके साथ ही, इन कर्मियों की वार्षिक वेतन वृद्धि भी ₹200 से बढ़ाकर ₹400 कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस फैसले से कार्यरत कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक उत्साह से अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।