पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) आयुष डॉक्टर्स को नियुक्त पत्र दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे एक बार फिर वो चर्चा में आ गए. नियुक्ति पत्र देते समय एक महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब उन्होंने अपने हाथ से हटा दिया. पहले तो नीतीश कुमार ने उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया फिर उन्हें देखने लगें. महिला भी सीएम को देखकर मुस्कुराई.
फिर हिजाब की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने पूछा ये क्या है जी?
इसपर महिला ने कहा कि हिजाब है सर…तो सीएम ने कहा हटाइये इसे. इसके बाद सीएम ने खुद ही अपने हाथ से उसका हिजाब हटा दिया. इस हरकत से महिला तो थोड़ी असहज हो गई लेकिन आसपास के लोग हंस पड़े. इसके बाद मौजूद अधिकारियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र थमाया और जाने का इशारा किया जिसके बाद महिला वहां से चली गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मुख्यमंत्री आवास पर हो रहे इस कार्यक्रम में नवनियुक्त 1283 आयुष डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र दिए गए. 1283 डॉक्टर्स में 685 आर्युवेदिक, 393 होमियोपैथिक और 205 यूनानी चिकित्सक शामि हैं. इस नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान यह वाक्या घटा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के वीडियो को अब आरजेडी ने शेयर किया है और लिखा है कि ये क्या हो गया है नीतीश जी को. उनकी मानसिक स्थिति अब और दयनीय हो गई है या नीतीश बाबू अब 100 % संघी हो चुके हैं.
CM नीतीश लगातार करते रहे हैं ऐसी हरकतें
नीतीश कुमार पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुके हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. 13 दिसंबर- नीतीश ने राजगीर में 3 मंत्रियों से कहा- अरे आइये ना. यह बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में 1218 ट्रेनी के दीक्षांत समारोह का आयोजन था. 13 दिसंबर- नीतीश ने तेजस्वी से कहा- ऐ खड़ा हो ना भाई .
यह उस दिन की बात है जब 18वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दिन प्रेम कुमार निर्विरोध स्पीकर चुने गए थे. 2 अक्टूबर- नीतीश महिला कैंडिडेट को माला पहनाने बढ़े थे, सांसद ने रोक लिया था. तब उन्होंने संजय झा से कहा था कि ई गजब आदमी है भाई, काहे हाथ पकड़ते हो
CM नीतीश की हरकतों पर लगातार उठते हैं सवाल
सीएम नीतीश के इन हरकतों को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाते रहते हैं. नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के नेता लगातार उनपर सवाल उठाते रहते हैं. हालांकि उनके बेटे निशांत और एनडीए के नेता कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार मानसिक रुप से बिल्कुल स्वस्थ्य हैं.

