MLA Chetan Anand : बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद पर पटना AIIMS में गार्ड और जूनियर डॉक्टर से मारपीट का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात करीब 12 बजे वे अपने समर्थकों के साथ एक मरीज से मिलने अस्पताल पहुंचे थे, जहां कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई।
घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। अस्पताल प्रशासन और मौजूद डॉक्टरों का आरोप है कि चेतन आनंद और उनके समर्थकों ने गार्ड के साथ धक्का-मुक्की की और जूनियर डॉक्टरों के साथ भी बदसलूकी की। वहीं विधायक पक्ष का दावा है कि उन्हें अस्पताल परिसर में आधे घंटे तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया।
सूत्रों के मुताबिक, चेतन आनंद मरीज से मिलने पहुंचे थे, तभी सुरक्षा को लेकर अस्पताल के गार्ड से बहस हो गई। देखते ही देखते बहस ने उग्र रूप ले लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और डॉक्टरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मामला और बिगड़ गया।
घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर विवाद की शुरुआत किस कारण से हुई।