Bihar

महाकाल की शरण में पहुंचे रामविलास पासवान के लाडले CHIRAG, कहा- “मैं जो कुछ भी हूं वो..”

CHIRAG PASWAN UJJAIN VISIT : दिवंगत रामविलास पासवान के लाडले सुपुत्र व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने पूरे परिवार के साथ महाकाल की शरण में पहुंचे. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे चिराग भक्ति में लीन नजर आए….

दरअसल, सोशल मीडिया पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चिराग हाथ जोड़े महाकाल की अराधना में लीन नजर आ रहे हैं. महाकालेश्वर के मंदिर में चिराग अपनी मां, बहन और जीजा समेत अन्य परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे थे. मंदिर में हुई ‘भस्म आरती’ में वो पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. इस दौरान चिराग पीले रंग के धोती-कुर्ते में नजर आए….

मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा- “आज मैं जो कुछ भी हूं वो बाबा महाकाल की कृपा है….महाकाल ने इतना कुछ दिया है वो भी ऐसे समय पर जब शायद मुझसे सब कुछ छिन गया था, महाकाल की कृपा से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। आज मां, बहन, जीजाजी, सहित तमाम रिश्तेदार के साथ मैं यहां आया हूं…”

आगे उन्होंने कहा कि- “मैं यहां महाकाल का आशीर्वाद लेने और धन्यवाद देने आया हूं….मैं एक प्रण लेकर जा रहा हूं कि हमारे प्रधानमंत्री ने जो हमारे देश को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें हम सब प्रयासरत हैं. उनके उस संकल्प को हम लोग बाबा के आशीर्वाद से पूरा कर सकें…”

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button