महाकाल की शरण में पहुंचे रामविलास पासवान के लाडले CHIRAG, कहा- “मैं जो कुछ भी हूं वो..”

CHIRAG PASWAN UJJAIN VISIT : दिवंगत रामविलास पासवान के लाडले सुपुत्र व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने पूरे परिवार के साथ महाकाल की शरण में पहुंचे. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे चिराग भक्ति में लीन नजर आए….
दरअसल, सोशल मीडिया पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चिराग हाथ जोड़े महाकाल की अराधना में लीन नजर आ रहे हैं. महाकालेश्वर के मंदिर में चिराग अपनी मां, बहन और जीजा समेत अन्य परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे थे. मंदिर में हुई ‘भस्म आरती’ में वो पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. इस दौरान चिराग पीले रंग के धोती-कुर्ते में नजर आए….
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister Chirag Paswan along with his family offered prayers at Shree Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/56PES2DlY9
— ANI (@ANI) March 5, 2025
मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा- “आज मैं जो कुछ भी हूं वो बाबा महाकाल की कृपा है….महाकाल ने इतना कुछ दिया है वो भी ऐसे समय पर जब शायद मुझसे सब कुछ छिन गया था, महाकाल की कृपा से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। आज मां, बहन, जीजाजी, सहित तमाम रिश्तेदार के साथ मैं यहां आया हूं…”
आगे उन्होंने कहा कि- “मैं यहां महाकाल का आशीर्वाद लेने और धन्यवाद देने आया हूं….मैं एक प्रण लेकर जा रहा हूं कि हमारे प्रधानमंत्री ने जो हमारे देश को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें हम सब प्रयासरत हैं. उनके उस संकल्प को हम लोग बाबा के आशीर्वाद से पूरा कर सकें…”