नालन्दा में भगवा झंडा लगाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

डेस्क : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालन्दा से निकलकर सामने आ रही है, जहां बजरंग दल के दो कार्यकर्ता सहित अज्ञात पांच व्यक्ति पर बिहारशरीफ के बीडीओ राजीव रंजन के द्वारा एफआईआर करवाई गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। विस्वस्त सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार सब्जी और फल बेचने बाले भगवा झंडा लगाकर सब्जी बेच रहे थे इसकी कम्प्लेन किसी ने पुलिस से की पुलिस ने जबाबी करवाई करते हुए भगवा झंडा को हटवा दिया था वाबजूद इसके कुछ दिनों के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करवाई गई।

SVS

ये मामला तूल पकड़ता दिखाई पर रहा है। आपको बतायें अभी रांची शहर में फल दुकान पर से विश्व हिंदू परिषद लिखा हुआ बैनर हटाने का मामला थमा नहीं था कि एक और मामला सामने आ जाने से ट्विटर फेसबुक सारे शोशल साइट्स पर घमासान मचा हुआ है।